Name Confirmation –
Inbound - क्या मैं आपका नाम जान सकता/सकती हूँ?
Outbound -
क्या मेरी बात _______ जी से हो रही है?
क्या मेरी बात _______ जी से हो सकती है?
Patient's Query - Related to INJK Water Device
जी बिल्कुल इस विषय में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा/दूंगी I
उस से पहले क्या मैं जान सकता/सकती हूँ के आप घर पे कौन सा पानी पीते हैं ?
Patient - RO या RO Treated Tap Water
Agent -
जैसा की आप जानते ही होंगे कि RO पानी में से Toxins को तो निकालता ही है और साथ ही पानी में मौजूद जरूरी Minerals जैसे - Calcium, Magnesium, Iron आदि को भी निकाल देता है, जिसकी वजह से पानी Acidic हो जाता है और हमारे शरीर में Acid Level को बढ़ा देता है। Acid Level बढ़ने की वजह से शरीर में बहुत सारी बीमारियाँ जैसे - गैस, एसिडिटी, कब्ज, Metabolic Disorder, Liver Diseases, शुगर और कैंसर पैदा हो सकती हैं।
WHO ने भी अपनी एक रिपोर्ट में साफ बताया है के RO का पानी सेहत के लिए सही नहीं है I ये बहुत सारी बिमारियों का कारण भी बनता है जैसे कि - जोड़ों का दर्द, गैस, एसिडिटी और ये शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति (Immunity) भी कम कर देता है I अगर आप चाहे तो ये रिपोर्ट मैं आपको शेयर कर सकता हूँ I
आप अभी जो पानी पी रहे हैं उसकी गुणवत्ता आप खुद भी चेक कर सकते हैं। आप अपने घर के RO पानी का pH लेवल चेक कर सकते हैं। pH का मतलब है कि आपका पानी कितना एसिडिक या अल्कलाइन है।
आचार्य मनीष जी ने इसी समस्या को हल करने के लिए Strong Magnets, Silver, Copper, Pebbles के Combination से एक Portable Device बनाई है, जिसे आप एक छोटा झरना भी कह सकते हैं क्योंकि यह आपको झरने जैसा ही लिविंग वॉटर बना के देगा।
इस डिवाइस से पानी सबसे पहले एक कॉपर कैप से निकल कर अंदर लगे Magnet, Silver Balls और Pebbles से गुजरता है, जिससे पानी की गुणवत्ता बढ़ जाती है और पानी लिविंग वॉटर में बदल जाता है। यह पानी आपके शरीर में अल्कलाइनिटी को बढ़ा देता है, जिससे शरीर की इम्युनिटी और सेल्फ-हीलिंग बढ़ती है। यह पानी और भी कई बीमारियों पर काम करता है जैसे - बीपी, शुगर, गैस, एसिडिटी, कैंसर, मोटापा, प्रीमच्योर एजिंग और बहुत सारी अन्य बीमारियाँ।
यह डिवाइस हमारे Shuddhi HiiMS Hospitals में पहले मरीजों पर टेस्ट की जा चुकी है और लगभग सभी बीमारियों में इस डिवाइस से Treated पानी पीने से Patients की Condition में Excellent Results देखने को मिले हैं। तभी इस डिवाइस को अब Market में आपके लिए उपलब्ध कर दिया गया है।
Market में ऐसे Devices जो नार्मल पानी को लिविंग पानी में कन्वर्ट कर सकते हैं की कीमत 1.5 से 4 लाख रुपये तक होती है, जिसे आप खुद भी चेक कर सकते हैं। लेकिन आचार्य मनीष जी ने बहुत ही कम कीमत पर इस डिवाइस को बनाया है, जिसे हर कोई Afford कर सकता है और आसानी से उपयोग भी कर सकता है।
इसका मूल्य है Rs. 12,300 रुपये और इसके साथ आपको pH Drops और ORP Drops भी मिलते हैं, जिससे आप खुद इस पानी की गुणवत्ता चेक कर सकते हैं।
इस कॉल के बाद मैं आपको एक YouTube Video का लिंक भी भेज दूंगा आप वो वीडियो जरूर देखिये उसमें आचार्य मनीष जी ने बहुत अच्छे तरीके से इस डिवाइस को Use करना सिखाया है और ये डिवाइस कैसे आपकी और आपकी Family की हेल्थ को Protect कर सकती है वो भी बताया है I
इस डिवाइस के साथ आपको ORP Drops, PH Drops मिलती है।
जी बिलकुल इस डिवाइस के पानी को Pregnancy के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नहीं इस Device का इस्तेमाल आप RO में नहीं कर सकते।
धन्यवाद आपके support के लिए। हमने अपने device को और बेहतर बनाने के लिए plastic की जगह Jamun wood का use किया है, जिससे इसकी quality और health benefits बढ़ गए हैं। इस बदलाव के कारण कुछ additional costs आईं, जिसकी वजह से हमें free TDS meter को remove करना पड़ा। हमें खेद है अगर इससे आपको कोई असुविधा हुई हो। लेकिन हमारा focus alkalinity और antioxidants पर है, इसलिए हमने pH tester और ORP tester को retain किया है। हम appreciate करते हैं कि आप हमारे साथ हैं, और अगर आपको water testing से related कोई भी सवाल हो, तो हम हमेशा आपकी मदद के लिए available हैं। आपका विश्वास हमारे लिए सबसे ज़रूरी है।
Copyright © 2023 Jeenasikho. All Rights Reserved